इंदौर में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Apr 01, 2025-06:30 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पांच फरवरी को हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के पकड़ में आए चोर की निशानदेही पर 15 लाख रुपए की सोने - चांदी की रकम और तीन लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। साथ ही चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार सहित चोर के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल 5 फरवरी को खजराना थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ पर रहने वाले मुर्शिद ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह 5 तारीख को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
इसी दौरान उनके घर में किसी अज्ञात शख्स द्वारा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए चुरा लिए है। इस मामले में DCP अभीनव विश्वकर्मा ने बताया कि मुक़दमा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी और पुलिस ने 30 मार्च को चोरी करने वाले आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया था जो चोरी करने के बाद कई सीसीटीवी में देखा गया था, दो दिन की पूछताछ में उसने दो अन्य लोगों के नाम बताए थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया तो पूरी चोरी की घटना का खुलासा हो गया।
हिरासत में लिए गए दोनों ही आरोपी जावेद उर्फ पप्पन मुख्य आरोपी अकरम का भाई है। जबकि फिरोज शेख चोरी का सामान खरीदता है और सुनार का काम करता है, जो रकम को गलाकर बेच देता था। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी गया 170 ग्राम सोना, और चांदी के गहने और तीन लाख रुपए नगद बरामद किए हैं पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।