हरदा BJP में फिर असंतोष! नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए सभी पार्षद, जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव

Monday, Oct 13, 2025-04:35 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका) : हरदा जिले में एक बार फिर BJP में असंतोष देखने को मिला। जहां नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष के खिलाफ सभी पार्षद लामबंद हुए और पहली बार बनी नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव रखा। पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले पार्षदों में BJP के 9 कांग्रेस के 3 और 1 निर्दलीय पार्षद शामिल है। 15 पार्षदों वाली नगर परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के लिए 12 पार्षद होने थे। आज 13 पार्षद पहुंचे हैं। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जिले में भाजपा नगर परिषदों में आविश्वास को लेकर खिरकिया के बाद सिराली नगर परिषद के पार्षद अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिसमें 11 पार्षद बीजेपी के और तीन पार्षद कांग्रेस के सहित एक निर्दलीय पार्षद भी शामिल है। हरदा जिले की ग्राम पंचायत सिराली को नगर पंचायत का दर्जा मिला था जिसके बाद पहली बार नगर परिषद के चुनाव होकर पहली बार भाजपा की परिषद बनी थी।

PunjabKesari

नगर पंचायत परिषद सिराली भाजपा समर्थित अध्यक्ष उपाध्यक्ष और 15 पार्षद निर्वाचित हुए थे। जिसमें 11 पार्षद बीजेपी के और तीन कांग्रेस और एक निर्दलीय था जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी के बने। वहीं पूरे घटनाक्रम में भाजपा के असंतुष्ट और विकास कार्य नहीं हो रहे थे जिसको लेकर भाजपा पार्षद ने भाजपा अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और उन पार्षदों का वेरिफिकेशन अपर कलेक्टर द्वारा किया जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 02 सुदा मालवीय, वार्ड 03 अनुराधा सोमानी, वार्ड नंबर 05 हयात खान, वार्ड क्रमांक 06 सुलोचना गुर्जर, वार्ड क्रमांक 07 माधुवी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 08 वंदना राजपूत, वार्ड क्र. 09 कुमारी पायल कुशवाहा, वार्ड क्र.10 मेराज खान, वार्ड क्र. 11 राहुल शाह, वार्ड क्र. 12 रेखा बांके, वार्ड क्र. 13 बहादुर राजपूत, वार्ड क्र. 14 कालूराम सेजकर, वार्ड क्र.15 राजनंती राजपूत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News