एक बार फिर चर्चा में इमरती देवी, बोलीं- मैं बनूंगी डिप्टी सीएम( Video)

Friday, Sep 18, 2020-05:17 PM (IST)

भोपाल: अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहने वाली मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रही है कि सिंधिया और शिवराज की मंशा है कि वह डिप्टी सीएम बनेंगी।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में इमरती देवी कह रहीं हैं कि- ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह की मंशा है, कि इमरती अगर अच्छे वोटों से जीत कर आए तो इस बार हम उनको डिप्टी सीएम बनाएं। वीडियो में वो यह भी कह रही हैं कि, हमारी विरादरी की मंत्री हैं, कहीं भी खड़े हो जाएगा तो कह दोगे कि हम डबरा के हैं और जाटव हैं तो कोई तुम्हारी गली भी नहीं रोक सकता। आपको बता दें कि इससे पहले भी इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कलेक्टर को फोन लगाकर उपचुनाव में जीतने की बात कह रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News