पुलिस और वकीलों के बीच विवाद के बाद भारी पुलिस बल तैनात, हंगामा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Monday, Mar 17, 2025-01:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र के हाई कोर्ट चौराहे पर पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस कंट्रोल रूम पर एडिशनल पुलिस कमिशनर ने सभी थाना क्षेत्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी विवाद की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए तैयार रहें। एडिशनल पुलिस कमिशनर ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है और विवादों का समाधान नियमों के तहत करना है। 

PunjabKesari

उन्होंने सभी टीमों को अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। गौरतलब है कि पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के मामले में अब तक कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जिसमें दो एफआईआर आमजन की तरफ से और एक थाना प्रभारी की तरफ से दर्ज करवाई जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News