नियमों से मजाक पड़ा महंगा,बिना हेलमेट बाइक चलाने और साथी आरक्षक को शराब बोतल दिखाकर रील बनाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई

Thursday, Dec 04, 2025-02:47 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीडीडीएस में पदस्थ तीन आरक्षकों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और हाथ में शराब की बोतल लेकर रील बना रहे हैं । वीडियो के अधिकारियों को पास पहुंचते ही इस पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।

शो कॉज नोटिस के जारी होते ही तीनों पुलिस कर्मियों ने माफी मांगी है और वीडियो जारी किए हैं।पुलिसकर्मियों ने माफी मांगते हुए आम जनता से हेलमेट लगाने और अनुशासन का पालन करने की अपील की है।

PunjabKesari

दरअसल तीन पुलिस कर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,  जो इंदौर की पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। बीडीडीएस के तीन आरक्षक जयवीर सिकरवार , उत्तम और कुलदीप वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।  जयवीर इसी वीडियो में डीआरपी लाइन में पैदल जाता है, जहां कुलदीप और बाइक पर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकता है। इसके बाद वे शराब की बोतल दिखाकर उसे साथ चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News