नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, एक हजार अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ शख्स फैजल गिरफ्तार,पुलिस रख रही थी बाज जैसी नजर

Friday, Dec 05, 2025-07:10 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने शहर के एक संदिग्ध युवक फैजल को पकड़ा, जिसके कब्जे से एक हजार से अधिक अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की गई हैं।

PunjabKesari

प्रतिबंधित दवा की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही

इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई प्रतिबंधित दवा की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आरोपी फैजल इन दवाओं की सप्लाई शहर में विभिन्न क्षेत्रों में करता था और इन्हें अवैध तरीके से बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।

फैजल दावा कर रहा कि वो ये टैबलेट राजस्थान से लेकर आया था

नारकोटिक्स विंग की टीम आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि सप्लाई नेटवर्क, स्रोत और अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिल सके। पूछताछ के शुरुआती चरण में फैजल दावा कर रह है कि वह ये टैबलेट राजस्थान से लेकर आया था। हालांकि पुलिस इस दावे की पुष्टि के लिए उसके संपर्कों, मोबाइल रिकॉर्ड और यात्रा संबंधी जानकारी की जांच कर रही है।

फैजल की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रख रही थी पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि फैजल की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि कई लोग शारीरिक कमजोरी, तनाव और अन्य मानसिक परेशानियों के बहाने इन दवाओं का सेवन करते हैं, जबकि असल में इन्हें नशे के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

अल्प्राजोलम एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, जिसका बिना डॉक्टर की सलाह के सेवन या बिक्री कानूनन अपराध है। आरोपी इस दवा की अवैध सप्लाई कर युवाओं और नशे के आदी व्यक्तियों को इसे महंगे दामों पर बेचता था ,नारकोटिक्स विंग को उम्मीद है कि पूछताछ के आगे बढ़ने पर सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे।

टीम यह भी जांच कर रही है कि क्या फैजल किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था या खुद ही अवैध रूप से दवाओं की खरीद-फरोख्त कर रहा था। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आने वाले समय में कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। लिहाजा पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News