मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, हिंदूवादी संगठन और महिलाओं ने किया थाने का घेराव, 3 पर FIR

Tuesday, Apr 11, 2023-01:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में सोमवार रात चंदन नगर थाना क्षेत्र में मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बाक का है। यह शीतलमाता का मंदिर बनाने के दौरान एक पक्ष ने आपत्ति ली जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां काफी देर तक दोनों पक्ष में विवाद होता रहा।

PunjabKesari

वही विवाद की सूचना मिलते ही बजरंग दल के लोग भी थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की और मांग की है कि प्रशासन मंदिर का निर्माण वही कराए और अगर प्रशासन साथ नहीं देता है तो बजरंग दल अपनी शैली में काम करेगा। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News