पत्नी के चरित्र पर संदेह, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

Sunday, Apr 21, 2019-01:42 PM (IST)

भिंड: शहर में एक दर्दनाक मामला सामना आया है। यहां व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार बीटीआई रेखा नगर निवासी रामगोपाल शाक्य पहली पत्नी की मौत के बाद मायादेवी के साथ रह रहा था। पिछले कुछ माह से रामगोपाल को पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा था। इससे वे पत्नी को शादी समारोह में पूड़ी बेलने के काम पर जाने को मना करता था।


PunjabKesari

गत 19 अप्रैल को भी रामगोपाल पत्नी से मनाकर गया था कि काम पर न जाए। बीती रात पत्नी के घर पर नहीं मिलने पर रामगोपाल अटेर रोड पर उसे बुलाने गया। वहां से पत्नी को लेकर घर आया। यहां दोनों के बीच विवाद और रामगोपाल ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News