जिले में फर्जी मतदाता मिलने से मचा हड़कंप, 3 कर्मचारी निलंबित

10/24/2018 11:04:38 AM

सतना: जिले में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमरपाटन विधानसभा के रामनगर में खुद बीएलओ ने इसका खुलासा किया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार के निलंबन की कार्रवाई के लिये रीवा कमिश्नर को पत्र लिखा है। तैयार मतदाता सूची में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के नाम ऐसे जुड़े हैं, जो दिए गए पते पर पर नहीं रहते। जांच में मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

PunjabKesari

दरअसल कांग्रेस ने इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि बड़ी तादात में रामनगर कस्बे में फर्जी मतदाता वोटिंग लिस्ट में जोड़े गए हैं जो सतना शहर के नहीं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कराई। जांच में यह शिकायत सही पाई गई और निर्वाचन अधिकारियों ने इन नामों को मतदाता सूची से हटा दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार अम्बिका प्रसाद पांडेय, सहायक शिक्षक कुंज बिहारी और ऑपरेटर अशोक बिक्रम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News