गुना पहुंची ड्रिम गर्ल, बोली, अच्छा रोल मिला तो दोबारा पर्दे पर दिख सकती हूं
Sunday, May 07, 2023-02:42 PM (IST)

गुना (मिस्वाह नूर): शोले फिल्म (shole film) से बसंती के किरदार से फेमल हुई अभिनेत्री हेमा मालिनी (hema malini) का फिल्मी कैरियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। वह अच्छे और प्रभावी रोल की तलाश में है। जब भी मौका मिलेगा हेमा मालिनी दोबारा से पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्मों से जुड़े अपने लगाव के बारे में हेमा मालिनी ने रविवार को गुना में मीडिया से खुलकर चर्चा की। वे दशहरा मैदान पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने पहुंची थीं।
पहले मैं नृत्यांगना: हेमा मालिनी
फिल्मों के अलावा धार्मिक नृत्य करने से जुड़े अनुभव साझा करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि वह सबसे पहले एक नृत्यांगना हैं। इसके बाद अभिनेत्री बनी हैं और 20 सालों से अब भाजपा के लिए काम कर रही हैं। मथुरा से सांसद भी हैं। हेमा मालिनी को नृत्य करना अच्छा लगता है और वे इसे सेहत के लिए भी जरूरी मानती हैं। गुना में औपचारिक चर्चा के दौरान हेमा मालिनी ने कुछ पुरानी यादों को भी ताजा किया। जब वे लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यहां भाजपा के लिए वोट मांगने आई थीं।