ambikapur news: ड्राइवर के साथ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने मारपीट की, जानिए क्या है मामला

Wednesday, Jul 13, 2022-05:08 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बंटी शर्मा पर वाहन चालक पर मारपीट करने का आरोप लगा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 महतारी एक्सप्रेस के वाहन चालक के साथ लाठी डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल बरियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डिलीवरी केस लेकर 102 महतारी एक्सप्रेस मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ला रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने दवाई दुकान के पास 102 वाहन महतारी एक्सप्रेस को खड़ी कर मरीज को एडमिट करने की तैयारी की जा रही थी।

PunjabKesari

बंटी शर्मा और गुर्गों ने बेहरमी से पीटा 

इसी दौरान मेडिकल दुकान संचालक द्वारा वाहन किनारे करने को कहा गया। लेकिन 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन धक्का छाप होने की वजह से ड्रायवर, वाहन को जल्दी आगे नहीं बढ़ा पाया। जिसके बाद मेडिकल दुकान के संचालक बंटी शर्मा और उसके गुर्गों द्वारा वाहन चालक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ड्राइवर की हालत गंभीर 

इधर घायल वाहन चालक को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर बंटी शर्मा के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News