SIR को लेकर महिला प्रदेश अध्यक्ष के गंभीर आरोप, BLOs पर कांग्रेसियों के नाम काटने का दबाव, इसलिए हो रही उनकी मौतें
Wednesday, Dec 03, 2025-05:18 PM (IST)
देवास (एहतेशाम कुरैशी) : महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी देवास पहुंची। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान रीना बोरासी ने SIR को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कांग्रेस के मतदाताओं के नाम काटे जाने और उन्हें टारगेट करने का आरोप लगाया।

रीना बोरासी ने कहा - BLO को ये प्रेशर किया जा रहा है कि आप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट करो, जिसका ये नतीज़ा निकल रहा है कि कहीं कहीं BLO परेशान हो रहे हैं, आत्महत्या तक करने पर मजबूर हो रहे हैं। किसी को अटैक आ रहा है, मृत्यु हो रही है। ये बड़ा दुःखद है कि किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

महिला कांग्रेस को मजबूत करने की बात करते हुए बोरासी ने कहा कि सालों से प्रदेश में जिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके लिए आवाज़ उठायेगे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने की कही और कहा - मेरे से ज़्यादा मेरा काम बोलता है।

