महिला कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में पहुंचे कई कांग्रेसियों की कट गई जेब
Wednesday, Dec 03, 2025-06:42 PM (IST)
देवास। (एहतेशाम कुरेशी): महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी के स्वागत कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया, जब भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय हुए जेबकतरों ने एक साथ आधा दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं की जेब साफ कर दी। चोरों ने मौके से हजारों रुपये नकद और कई मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गए।
भीड़ में हुई सुनियोजित चोरी
कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी, जिसे देखते हुए जेबकतरों ने पूरी तैयारी के साथ हाथ साफ किए। पीड़ितों में कई प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता और महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जिनका मोबाइल फोन चोरी हो गया।
कार्यक्रम स्थल से फैली अफरा-तफरी
जैसे ही लोगों को चोरी की जानकारी मिली, कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई नेता अपने पर्स और मोबाइल फोन खोजते नजर आए, लेकिन तब तक चोर वहां से निकल चुके थे।
कांग्रेसियों ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित कांग्रेस कार्यकर्ता तुरंत सिटी कोतवाली पहुंचे और सामूहिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोरों ने कुछ ही मिनटों में कई लोगों को निशाना बनाया।
पुलिस ने जांच शुरू की
कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
कार्यक्रम स्थल के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आसपास के क्षेत्रों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने चोरों की पहचान जल्द करने का आश्वासन दिया है।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
इतने बड़े कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में खामियों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से जेबकतरों ने आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया।

