Accident: डंपर और वैन की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत 6 घायल

Wednesday, Mar 06, 2019-05:37 PM (IST)

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डंपर और वैन के बीच जोरदार भिंडंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

PunjabKesari
 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। सीटें उखड़कर बाहर आ गईं। वहीं वैन में सवार लोग भी इधर-उधर गिर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों को गंभीर अवस्था में रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News