धन कुबेर सौरभ शर्मा की काली कमाई पर ED का बड़ा खुलासा, बताया किसका है 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश
Thursday, Mar 27, 2025-07:42 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है। भोपाल जिले में दिसंबर महीने में एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे। ED इस मामले की जांच कर रही थी, जांच में पाया गया कि इस संपत्ति का मालिक सौरभ शर्मा है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत धन कुबेर सौरभ शर्मा की 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है।
जांच में यह भी सामने आया कि सौरभ शर्मा ने अपनी काली कमाई का एक हिस्सा विभिन्न कंपनियों के नाम पर निवेश किया था। इस मामले में सौरभ के साथी शरद जैसवाल, चेतन सिंह गौर, अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और यू आर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी सामने आए हैं। ED का कहना है कि जांच में पाया गया है कि सौरभ ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के नाम पर विभिन्न चल और अचल संपत्तियां खरीदी थीं।
आपको बता दें कि सौरभ शर्मा ने 2015 में अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत परिवहन विभाग में आरक्षक की नौकरी पाई थी। इसके बाद देखते ही देखते सौरभ धन कुबेर बन गया। सौरभ ने अपनी पत्नी और मां के नाम पर स्कूल, होटल भी शुरू कर दिए थे। अभी इस मामले में ED की जांच जारी है। सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।