लड़कियों के वीडियो ऐडिट कर डाली अश्लील आवाजें, फिर कर दिया इंस्टाग्राम पर वायरल, पुलिस नहीं कर रही FIR

Sunday, Sep 12, 2021-04:41 PM (IST)

बेमेतरा (भूपेंद्र साहू): बेमेतरा जिले के पुलिस चौकी देवकर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में स्कूली छात्राओं द्वारा इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया। हुआ ये कि किसी अज्ञात शख्स ने इनके वीडियो को एडिट कर इस वीडियो में अश्लील आवाजें लगाकर दोबारा सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जब इन छात्राओं ने अपना ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते देखा तो इनके होश उड़ गए। छात्राओं ने तत्काल ही इसकी शिकायत बेमेतरा साइबर सेल से की। पुलिस द्वारा एक दो दिन में वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट करवाने की बात कही गई लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 25 दिन बाद भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यही नहीं अब तक अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा FIR भी नहीं लिखी गई है। जिसको लेकर छात्राओं ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

PunjabKesari, chhattisgarh, porn videos, bemetara, instagram, police

बता दें कि यह अश्लील वीडियो किसी अज्ञात शख्स की इंस्टाग्राम ID से अपलोड किया गया है। वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर पीड़ित छात्राएं SP ऑफिस पहुंची। मामले में बड़ा सवाल ये है कि आखिर इन छात्राओं को न्याय कब मिलेगा। आपको बता दें कि इस केस में पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। साइबर सेल की नाकामी और FIR नहीं करना देवकर पुलिस की बड़ी लापरवाही को प्रदर्शित कर रही है। 
 

लड़कियों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला, तो किसी ने अश्लील आवाजें जोड़कर कर दिया वायरल ! अब पुलिस नहीं कर रही FIR

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News