भैंस को तालाब से निकालते समय बुजुर्ग डूबा,हुई मौत
Wednesday, Oct 16, 2024-02:37 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 75 साल के बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जवाहर जायसवाल की तालाब में डूबने से मौत हुई है, आपको बता दें कि बुजुर्ग भैंस को चरा रहा था तभी भैंस तालाब में चली गई, जिसको बचाने के लिए बुजुर्ग भी तालाब में चला गया था और गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई।
सूचना पर पपौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और तालाब से बुजुर्ग के शव को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल भेजा गया है। यह घटना पपौंध थाना क्षेत्र की है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का भी रो - रो कर बुरा हाल है।