घर में सो रहे बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, सुबह इस हाल में मिली लाश
Sunday, Aug 07, 2022-06:14 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर घाट में एक बुजुर्ग शख्स की घर के अंदर जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रामपुर घाट गांव के बाहर मुख्य सड़क के पर बने मकान में रामदेव पुत्र चुन्नू केवट उम्र 70 वर्ष की 6 और 7 जुलाई की रात अज्ञात आरोपियों के द्वारा किसी धारदार हथियार से सर और चेहरे पर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
मृतक के भाई बिहारी केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई गांव के बाहर बने मकान में रहता था, जब सुबह मृतक का बेटा नाश्ता लेकर वहां पहुंचा तो देखा उसके पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। मामले की सूचना गोयरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लवकुशनगर एसडीओपी पी एल प्रजापति भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंची, मृतक के भाई बिहारी केवट के अनुसार उनकी पुरानी रंजिश कुछ लोगों से चलती थी और उनके द्वारा तीन लोगों के नाम भी पुलिस को बताए गए हैं।
एसडीओपी लवकुश नगर का कहना है कि सभी बिंदुओं पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और जल्द ही पुलिस इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेगी।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ शुरू कर दी है। फिलहाल इस पूरे घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुए हैं, वहीं मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।