इंदौर को मिली नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों की सौगात, महापौर ने किया उद्घाटन
Wednesday, Dec 04, 2024-05:58 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के लोगों को आज एक बड़ी सौगात मिली है, जिसके बाद अब बस से सफ़र करने वालों को बड़ी राहत मिली है महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज 10 नई इलेक्ट्रिक सिटी बसों का उद्घाटन करते हुए शहरवासियों को ये सौगात दी है,इंदौर में यह बसें सीटी रूट और बीआरटीएस कोरिडोर पर चलाई जाएंगी।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक़ जल्द ही शहर में 40 और इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी, बताया जा रहा है कि यह बसें दक्षिण भारत से आई हैं। इन बसों की खासियत ये है कि गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर यह बिल्कुल स्मूथ तरीके से उतरती हैं, जिससे इसमें झटके बिल्कुल भी नहीं लगते हैं।
जिस तरह से वॉल्वो बस में एयर सस्पेंशन होता है, उसी तरह इन बसों में भी एयर सस्पेंशन होगा, जबकि सीटें भी गद्देदार और बैठने में बेहद आरामदायक होंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक़ इस बस से जहां सफ़र आरामदायक होगा तो वहीं पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी, इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी एमआईसी सदस्य और एआईसीटीएसएल के अधिकारी मौजूद रहे।