BJP कार्यालय के लिए आवंटित जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कलेक्टर ने दी सफाई

Monday, Apr 07, 2025-07:27 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के नानाखेड़ी क्षेत्र में भाजपा दफ्तर के लिए आवंटित की गई जमीन से सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कार्रवाई से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस जमीन पर काबिज लोगों को बेदखल नहीं करने की मांग उठाई।

भाजपा कार्यालय की जमीन को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल मीडिया से रूबरू हुए और पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए भील-आदिवासियों को बेदखल करने की बात से इंकार कर दिया। कलेक्टर ने कहा है कि भाजपा कार्यालय को 32 हजार 500 वर्गफिट जमीन आवंटित की गई थी।

PunjabKesariइसी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। इस दौरान एक आदिवासी के पीएम आवास को तोडऩे की बात को कलेक्टर ने पूरी तरह खारिज कर दिया। कन्याल ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई अचानक नहीं हुई है बल्कि इसे पहले ही प्रस्तावित कर दिया गया था। जिला प्रशासन ने किसी को भी बेवजह परेशान करने का काम नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News