BJP नेता के कार शो रूम पर EOW की छापेमारी, करोड़ों के हेर-फेर का अनुमान

7/18/2019 2:54:52 PM

जबलपुर: जबलपुर में बीजेपी नेता प्रतीक जैन के शो रूम पर EOW ने छापा मारा। ये शो-रूम स्कोडा कंपनी की गाड़ियों का है। जैन के खिलाफ यह कार्रवाई करोड़ों की कर चोरी की शिकायत को लेकर की गई है। जांच में अभी तक करोड़ों की हेराफेरी व कर चोरी का अनुमान है। कार्रवाई अभी जारी है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, प्रतीक जैन का अंधमुख बाईपास के पास कटनी रोड सागर इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड शो रूम पर की गई। EOW को शिकायत मिली थी कि यहां गाड़ियों की खरीदी और रजिस्ट्रेशन में टैक्स चोरी की जा रही है। इसमें EOW को करोड़ों की हेराफेरी की शिकायत मिली थी।

PunjabKesari

बता दें कि भाजपा नेता के इस शोरूम में  बड़ी और महंगी वेरायटी की गाड़ियों को लोवर वेरीयंट के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। लंबे समय से टैक्स चोरी का ये खेल चल रहा था। आशंका है कि इसमें RTO सहित इंश्योरेंस कंपनियों की मिलीभगत हो सकती है। फिलहाल EOW की जांच जारी है। अभी तक हुई प्राथमिक जांच में लाखों की चोरी उजागर हुई है। इसमें करोड़ों की हेर फेर का अनुमान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News