BJP से 6 साल के लिए निष्कासित सिद्धार्थ मलैया ने की घर वापसी, CM शिवराज और वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
Thursday, Apr 27, 2023-03:59 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के बेटे सिद्धार्थ मलैया (Siddharth Malaiya) ने फिर से भाजपा (BJP) ज्वाइन की है। गुरुवार सुबह भोपाल (Bhopal) में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh), प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सिद्धार्थ ने पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ ही पांच मंडल अध्यक्ष की भी वापसी हुई है।
बता दें कि प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी से बगावत की थी। जिसके बाद से पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। वहीं उपचुनाव में सिद्धार्थ मलैया ने अपनी खुद की पार्टी टीम सिद्धार्थ मलैया का गठन किया था। जिसके बाद अपनी पार्टी से पार्षदों को मैदान में उतारा और जिताया भी। जिक्रयोग है कि सिद्धार्थ मलैया के पिता जयंत मलैया प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और दिग्गज नेता है। इतना ही नहीं जयंत मलैया बुंदेलखंड के कद्दावर नेता माने जाते है। वहीं उनके पुत्र सिद्धार्थ मलैया भी दमोह की राजनीति में काफी सक्रिय नेता है। 2018 में हुए विस चुनाव में कांग्रेस के राहुल सिंह ने (जोकि अब बीजेपी में है) जयंत मलैया को हरा दिया था जिसके बाद उपचुनाव में बीजेपी में एक बार फिर राहुल सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा और वह कांग्रेस के विधायक अजय टंडन से हार गए।