किसान की ईमानदारी, रास्ते में गहनों, पैसों से भरा बैग मिला, नहीं खराब हुई नीयत, मालिक को लौटाकर मिली शांति
Sunday, Oct 26, 2025-06:19 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में किसानों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। किसान को पैसों और गहनों से भरा बैग मिला लेकिन उसकी नीयत बिल्कुल खराब नहीं हुई और बैग उसके सही मालिक को वापस लौटाया। ईमानदार किसान की पुलिस ने भी की तारीफ का है।
ये भी पढ़ें- आम आदमी की तरह कलेक्टर को परिवार सहित खरीददारी करते देख हैरान हुए लोग, लोगों ने खिंचाई फोटो,दुकानदारों से किया मजाक
ईमानदारी की मिसाल पेश की

दरअसल, राजकुमार और राकेश पटेल ये दोनों किसान अपने काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेलिया बाबा मंदिर के पास जंगल में उन्हें एक बैग पड़ा मिला, जब बेग को खोल कर देखा तो उसमें सोने के दो मंगलसूत्र, एक चांदी की चेन और नगद राशि थी। कुल मिलाकर पूरा सम्मान करीब दो लाख रुपए का था। ये देख दोनों किसानों ने खंडवा के सिटी कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी, तो पता चला कि ये बैग देड़तलाई के रहने वाले अमित राठौड़ नाम के युवक का था। जिससे फोन पर बताकर उससे थाने में बुलाकर उसे पुलिस की मौजूदगी में लौटाया दिया।
किसान राजकुमार और राकेश पटेल की लोग जमकर तारीफ कर रहे
दोनों किसान राजकुमार और राकेश पटेल की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। जहां एक और भाई–भाई का रुपयों के लिए झगड़ रहे हैं। रिश्तो का कत्ल हो रहा है, वहां इस तरह पैसे और गहनों से भरा बैग लौटाकर सच में दोनों किसानों ने मानवता की एक मिसाल पेश की है।
किसान राजकुमार ने बताया कि उन्हें यह बैग गांव जाते वक्त रास्ते में पड़ा मिला था, जिसे लेकर वह कोतवाली थाने आ गए। बैग में मिले दस्तावेजों से नंबर निकालकर अमित राठौर को फोन किया और बैग के बारे में पूछा। फिर अमित के थाने पहुंचने पर पुलिस के सामने उसका बैग लौटा दिया।
बैग पाने के बाद मालिक अमित ने कहा कि वो दोनों ही भाइयों को धन्यवाद करते हैं। झूठ, फरेब के इस दौर में आज भी ईमानदारी जिंदा है। ये बहुत खुशी की बात है, हम किस्मत वाले है जो हमें सामना वापस मिला।

