मक्का के दाम पर किसानों का गुस्सा फूटा, खंडवा-इंदौर रोड पर चक्काजाम, तीसरी बार सड़कों पर उतरे किसान
Monday, Oct 27, 2025-05:44 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंदौर रोड पर सोमवार दोपहर उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब सैकड़ों किसान अपनी ट्रॉलियों के साथ सड़क पर उतर आए। किसानों का आरोप है कि मंडी में मक्का की फसल का भाव बेहद कम मिल रहा है — महज 800 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक बोली लगाई जा रही है। वहीं किसान 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर अपनी उपज बेचने की मांग कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उचित दाम तय नहीं किए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। बता दें कि यह 15 दिनों में तीसरी बार है जब किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है। किसानों ने साफ कहा है कि उन्हें मक्का का भाव 2000 रुपए प्रति क्विंटल चाहिए, जबकि मंडी में व्यापारी इससे काफी कम दाम दे रहे हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
कृषि उपज मंडी सचिव ओपी खेड़े ने कहा कि किसानों की मांग प्रशासन तक पहुंचाई जा रही है। मंडी में खरीदी व्यवस्था और भाव पर चर्चा चल रही है। जल्द ही समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
15 दिनों में लगातार तीसरी बार किसानों के चक्काजाम ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि किसानों की इस नाराज़गी का समाधान कितनी जल्दी निकलता है।

