बर्बाद हुई फसलों पर किसानों को मिलेगी राहत राशि, प्रति बीघा इतने रुपये देगी सरकार, कल से ही खाते में आएगी राशि
Friday, Oct 17, 2025-04:22 PM (IST)

(राजगढ़): मध्य प्रदेश के किसानों को सरकार राहत देने जा रही है। बारिश और दूसरे कारणों से बर्बाद हुई फसलों को लेकर राहत राशि किसानो को दी जाएगी। अत्यधिक बारिश दूसरे प्रकोप से खराब हुई फसल के लिए राजगढ़ के किसानों को आंशिक राहत राशि दी जाएगी। 50 प्रतिशत नुकसान पर राहत राशि करीब 5000 रुपए प्रति हेक्टेयर है ।
वहीं जिस किसान का नुकसान हुआ है, उसे कम से कम 1250 रुपए प्रति बीघा राहत राशि जरूर मिलेगी। 18 अक्टूबर को होने वाले सीएम के कार्यक्रम के दौरान यह राहत राशि बंटना शुरू होगी । कुल 1752 गांव है और लगभग 1.5 लाख किसान प्रभावित माने जा रहे हैं।
प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों का सर्वे राजस्व और कृषि विभाग के माध्यम से किया गया। फसल कटाई प्रयोग और सर्वे के आधार पर प्रशासन ने 50 प्रतिशत तक नुकसान माना है। इसके तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को 8500 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से और दो हेक्टेयर से अधिक जमीन वालों को 7200 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राहत राशि मिलना है।