मनचले से परेशान होकर फैशन डिजाइनर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

Thursday, May 12, 2022-05:18 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र में एक युवक से परेशान युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या बताया जा रहा है कि जो युवक उसे परेशान करता था, जिससे कल भी उसने फोन पर धमकी दी थी जिसके बाद वह सदमे में आ गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

पूरा मामला भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के पिपलिया राव का है। वहां कि रहने वाली ममता 22 वर्षीय पेशे से फैशन डिज़ाइनर थी। उसकी एक विशाल नाम के युवक से दोस्ती थी, विशाल युवती को परेशान कर रहा था। युवती की मां ने बताया कि विशाल नाम का युवक उसे धमका रहा। उसका आते जाते पीछा करता था साथ ही रिवाल्वर रखता था जिससे वह युवती को धमकी देता था कि तेरी नानी अकेली रहती है।
PunjabKesari

उसे वह मार देगा जान से। वह पिछले डेढ़ साल से ममता को परेशान करता था जिस से आहत होकर ममता ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही भंवरकुंआ पुलिस का कहना है कि कल देर रात फांसी की सूचना पर से मौके पर पहुंचे थे। युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है आगे पूरे मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News