ग्वालियर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, खेत में टूटकर गिरी बिजली तार की चपेट में आने से गई जान
Thursday, Sep 04, 2025-12:30 PM (IST)

ग्वालियर : ग्वालियर जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां करंट लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई। पिता-पुत्र की मौत से परिजन सदमें आ गए और पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिछोर थाना क्षेत्र के बिर्राट गांव में करंट लगने से पिता गुलाब सिंह बघेल (55) और उनके पुत्र (25) की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दोनों गुरुवार की सुबह अपने खेत पर काम करने गए थे। इसी बीच खेत पर लगी मोटर को चालू करने जाते समय 33 केवी लाइन का तार खेत में टूटा पड़ा था जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामिणों ने पिछोर थाना पुलिस को सूचना दी।