बेटे की मौत का सदमा सह न सका पिता, दतिया में पिता-पुत्र एक ही दिन में चले गए, टूट गया परिवार
Sunday, Sep 14, 2025-04:00 PM (IST)

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के थरेट थाना अंतर्गत ग्राम सेलरी में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रामबरन बघेल के 24 वर्षीय बेटे आनंद पाल का मुंबई में काम करते समय 5 सितंबर को सड़क हादसा हो गया था। गंभीर रूप से घायल आनंद को परिवार ने ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जब आनंद का शव शनिवार शाम लगभग 4 बजे उसके गृहगांव लाया गया, तो पिता रामबरन इस सदमे को सहन नहीं कर पाए। बेटे की लाश को देखते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
परिवार और गांव वाले इस घटना से स्तब्ध हैं। पिता-पुत्र दोनों की मौत के कारण पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। दुखी परिवार ने दोनों की अंतिम यात्रा एक ही चिता पर अंजाम दी। अंतिम संस्कार के समय लोगों की आंखें नम थी और हर कोई गहरे दुख में डूबा नजर आया।