सनसनीखेज खुलासा... पिता निकला बेटे का कातिल, बाइक की जिद्द की तो गला रेतकर कर दी हत्या

Monday, May 16, 2022-07:07 PM (IST)

बेमेतरा(भूपेंद्र साहू): बेमेतरा में चंदनु पुलिस ने 21 दिन बाद अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए युवक की हत्या के मामले को सुलझाने में सफलता पाई है। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का पिता ही है। आरोप है कि पिता ने पुत्र की बाइक मांगने से नाराज होकर कत्ल कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, 24 अप्रैल को चंदनु पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक की उसके घर में पूजा घर में हत्या कर दी गई है जिसके बाद दल बल के साथ मौके पर चंदनु पुलिस पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी धर्मेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी सहित डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को भी बुलाया गया था और पुलिस लगातार कैंप लगाकर जांच कर रही थे लेकिन 20 दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली थे, जिसके बाद नाराज एसपी ने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई थी। फटकार के 24 घंटे के भीतर ही चंदनु पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। मौत की जो वजह सामने आई है वो पिता के साथ आपसी विवाद और बाइक की मांग करने की है जिससे तैश में आकर पिता ने ही पुत्र की पहले सिर पर वार किया फिर गला रेतकर हत्या कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News