मुसलमानों को टिकट नहीं देकर धर्म युद्ध छेड़ना चाहती है बीजेपी: फोजिया शेख

6/18/2022 6:49:03 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): पूर्व नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख (former leader of opposition fauzia shaikh) ने मुसलमानों (muslims) को लेकर विवादित बयान दिया है। फोजिया शेख (fauzia shaikh) ने कहा कि शर्म आती है ऐसे मुसलमानों और शर्म आती है ऐसे लोगों पर, जो बीजेपी (bjp) का झंडा उठाकर चलते हैं। चुनावी माहौल के बीच दोनों ही पार्टियों में पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर काफी टकराव नजर आ रहा है। उसी के चलते बीजेपी में देखा जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने पर लोग पार्टी से नाराज हैं और पार्टी के सदस्यों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है।

PunjabKesari

धर्म युद्ध छेड़ रही है बीजेपी: फौजिया शेख  

कांग्रेस पार्षद (congress counselor) और पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने कहा कि बीजेपी यह देश में सिर्फ एक धर्म युद्ध करना चाहती है। जितने भी बीजेपी में मुस्लिम कैंडिडेट थे, उन्हें टिकट नहीं दिया गया है, यह एक धर्म युद्ध छेड़ रहे हैं। इनको मुसलमानों की कोई जरूरत नहीं है और जो मुसलमान, बीजेपी में थे। उनके मुंह पर भी बड़ा तमाचा मारा है। शर्म आती है ऐसे मुसलमानों पर, शर्म आती है ऐसे लोगों पर जो बीजेपी का झंडा उठाते हैं और पूरी कौम को शर्मसार करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News