महिला ASI की दंबगई! जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमकाया, बोलीं- रुक तुझे बताती हूं, DGP से शिकायत
Saturday, Oct 25, 2025-04:36 PM (IST)
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला ASI विपदा राय पर किसान को फोन के जरिए धमकाने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता किसान सुरेंद्र मीणा ने बताया कि ASI विपदा राय ने सरकारी नंबर 7049105672 से उन्हें धमकाया।
मामला उनके जमीन पर कब्जे से जुड़ा है। किसान ने आरोप लगाया कि विपदा राय के रिश्तेदार अरविंद राय ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा था। तहसीलदार ने किसान के पक्ष में कब्जा हटाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद विपदा राय ने वर्दी का रौब दिखाकर और फोन पर धमकाकर उन्हें परेशान किया।
सुरेंद्र मीणा ने बताया कि फोन पर विपदा राय ने कहा “रुक जा, मैं बात करती हूं। तहसीलदार जाएगा तेरी नपती कराने। 250 कब्जे की कार्रवाई मुझे नहीं बताओ। अभी तुझे बताती हूं। मैं आ रही हूं, तू वही रुक।” इसके अलावा, अरविंद राय भी किसान के घर पर पहुंचकर धमकी देने का आरोप है। किसान ने मामले की शिकायत डीजीपी कैलाश मकवाना और सूखीसेवनिया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

