ग्वालियर व्यापार मेला में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, कई दुकानें जलकर खाक
Monday, Jan 30, 2023-12:21 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): सोमवार सुबह ग्वालियर व्यापार मेले में आग से हड़कंप मच गया। मेला के छतरी नंबर 4 और 5 के पास आधा दर्जन से अधिक दुकान और होटल में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है।
आग लगते ही तेजी से फैल गई जिसकी चपेट में कई दुकानें आई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आगजनी की सूचना मिलते ही मेला प्राधिकरण प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है। आग बुझाने के साथ ही बचाव कार्य मौके पर युद्ध गति से जारी है। आगजनी की इस घटना में लाखों की नुकसान की आशंका जताई जा रही है।