खैरागढ़ में कांग्रेस का उग्र विरोध: पुतला दहन के दौरान पुलिस से झूमाझटकी, फैला तनाव

Tuesday, Dec 02, 2025-08:49 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कथित एजेंसी आधारित कार्रवाई के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर टैंपो चौक में प्रधानमंत्री और ईडी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन रोकने पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी हुई, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया, हालांकि बाद में स्थिति नियंत्रण में आ गई।

PunjabKesari

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध है और कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। जिलाध्यक्ष कोमल साहू ने कहा कि अगर केंद्र ने दमनकारी नीतियां बंद नहीं कीं, तो आंदोलन और तेज़ होगा।

PunjabKesari

प्रदर्शन में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल मौजूद रहीं, जबकि स्थानीय विधायक यशोदा वर्मा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी। कई पार्षदों की गैरमौजूदगी पर साहू ने कहा कि काम करने वाले लोग मैदान में ही दिखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News