जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस की मौजूदगी में चले लाठी डंडे

Friday, Jan 24, 2025-04:17 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दबंगों के हौसले कितने बुलंद है इसकी एक बानगी सिंहपुर थाना क्षेत्र में देखने को  मिली, जहां जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो गुटों में हुए विवाद पर पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा - दौड़ा कर लाठी से मारपीट की गई। इतना ही नहीं थाने में गाली गलौच करते हुए हंगामा किया पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई, दौड़ा दौड़ा कर मारपीट करते हुए थाने में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद शहडोल पुलिस मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।  

PunjabKesariजिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक जमीनी मामले को लेकर हुए विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे से दौड़ा - दौड़ा कर पीटा, मारपीट का जब यह मामला सिंहपुर थाने पहुंचा तो हद हो गई, दोनो गुटों के लोगों ने थाने में खूब हंगामा किया, इतना ही नहीं पुलिस को भी खूब खरी खोटी सुनाते हुए थाने में आपस में गाली गलौच करते हुए पुलिस को भी अपशब्दों का प्रयोग किया, लोगों को थाने में ऐसा करने से मना करने की बजाय पुलिस सब देखती सुनती रही, इस दौरान दोनों घटनाओं में मौजूद कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की जमीनी मामले में स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसको लेकर  प्रशासनिक अधिकारियों के समाने विवादित जमीन में निर्माण कार्य न कराने को लेकर हुए तिवारी और पांडेय परिवार के बीच मारपीट विवाद हो गया था, जिसका मामला थाने जा पहुंचा, पीड़ित की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांचे जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर  दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। एक विवादस्पद भूमी में  स्थगन के बाबजूद निर्माणकार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News