ग्रिल से बांधकर पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ FIR! ट्रैक्टर को ठहराया ड्राइवर की मौत का जिम्मेदार

Monday, Dec 26, 2022-04:54 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे (driver dead in road accident) में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हादसा बरगंवा थाना क्षेत्र के तहत रमपुरवा गांव के पास हुआ। दरअसल एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद, गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। 

ट्रैक्टर मालिक की जमकर पिटाई

आक्रोशित परिजनों ने तेश में आकर ट्रैक्टर मालिक को अस्पताल परिसर में ही रस्सी से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मारपीट होते देख लोग तमाशबीन बने रहे। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को भड़काने के आरोप में एक अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को भी पूछताछ करने के लिए ले गई है।

PunjabKesari

इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत 

एएसपी शिव कुमार वर्मा के अनुसार बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव में अलसुबह सुबह अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया था। जिसमें ड्राइवर मर्दन सिंह बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक अमित उर्फ लाला वैश्य ड्राइवर को सिंगरौली मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। चालक की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जूते चप्पल लात घुसे से पिटाई कर दी।

पीटने वाले लोगों के खिलाफ FIR! 

पुलिस को मिली सूचना पर पहुंची मौके पर कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने ट्रैक्टर मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस घटना की वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। पीटने वाले ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच के लिए मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक को जांच सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि ट्रैक्टर अवैध रेत का उत्खनन लिप्त था। फिलहाल पुलिस एवं ट्रैक्टर मालिक का बयान पूरी तरह से संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News