पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उनके साथी के खिलाफ FIR, JP अस्पताल में डॉक्टर से की थी अभद्रता

Monday, Apr 12, 2021-07:31 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): पूर्व मंत्री और भोपाल से विधायक पीसी शर्मा औऱ पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि पीसी शर्मा औऱ पूर्व पार्षद ने जेपी अस्पताल में कोरोना इंचार्ज डॉक्टर के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद डॉक्टर ने दुर्व्यवहार की बात कह कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

देखिए किस प्रकार पूर्व मंत्री पीसी शर्मा औऱ उनके साथ पूर्व पार्षद ने डॉक्टर से की थी अभद्रता...



मामले को लेकर ASP अंकित जायसवाल का कहना है कि CMHO के लैटर के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ हबीबगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बीते दिनों एक मरीज की मौत हो जाने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उनके साथ पूर्व पार्षद जेपी अस्पताल पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने सिविल सर्जन आरके श्रीवास्तव के साथ तेज तर्रार बहस की थी, जिसके कुछ ही देर बाद डॉक्टर श्रीवास्तव ने यह कहकर कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है, इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में प्रभुराम चौधरी ने उन्हें मना लिया और इस्तीफा अस्वीकार कर वापस करवा दिया। वहीं अब दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News