महू उपद्रव मामले में 15 नामजद सहित 120 लोगों पर दर्ज की FIR

3/17/2023 5:45:44 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): महू के डोंगरगांव चौकी पर हुए उपद्रव को लेकर एक ओर जहां राजनीति चरम पर है। वही दूसरी ओर पुलिस भी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इंदौर ग्रामीण डीआईजी ने अपने कार्यालय पर बताया कि डोंगर गांव चौकी पर हुए उपद्रव को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है जिसमें 15 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। वही 120 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ अलग अलग धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। डीआईजी की माने तो डोंगरगांव चौकी पर हुए उपद्रव में शासकीय वाहनों में तोड़ फोड़ की गई थी। वही बड़गोंदा थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच भी जा रही है और जल्द ही उपद्रव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। वही उपद्रव के बाद महू में फैली अशांति को लेकर ग्रामीण डीआईजी ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। एहतियात के तौर पर पुलिस देहात में नजर बनाए हुए है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले दिनों आदिवासी समाज की युवती के बलात्कार कर हत्या का आरोप लगाते हुए डोंगरगांव चौकी का घेराव कर यहां प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर पथराव किया था जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले के साथ साथ फायर भी की थी जिसमें एक युवक की मौत व एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। हालांकि पूरे ही मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। वही पुलिस द्वारा की गई 15 उपद्रवियों पर नामजद एफआईआर के बावजूद भी उनके नाम अभी उजागर नहीं किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News