CAA का विरोध कर रहे लोगों पर भोपाल में 3 अलग अलग थानों में दर्ज हुई FIR

1/13/2020 11:07:54 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहें लोगों पर 3 अलग अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए। बताया जा रहा जहांगीरबाद, तलैया व टीटीनगर की थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने बिना अनुमति के सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन किया व रैली निकाली इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी है।

PunjabKesari

पहला मामला जहांगीरबाद का है जहां जिंसी से इकबाल मैदान तक बगैर अनुमति रैली निकालकर प्रदर्शन करने वाले आरोपी मोहसिन, माहरुख व अन्य करीब 100 महिला-पुरुष के खिलाफ थाना जहांगीराबाद में अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 188, 143 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं दूसरा मामला थाना तलैया का है यहां भी कुछ लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बगैर अनुमति रैली निकालकर इक़बाल मैदान में सभा की।

PunjabKesari


पुलिस ने आरोपी तारिक़, मूसा अहमद, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिफ़ एवं अन्य करीब 200-250 महिला/पुरूष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2020 धारा 188,143 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। इसी तर्ज पर थाना टीटीनगर में सीएए के विरोध में बगैर अनुमति रैली निकालकर, चक्का जाम करने एवं प्रदर्शन करने आरोपी माहरुख, मोहसिन, याक़ूब व अन्य करीब 100-150 महिला/पुरूष के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/2020 धारा 188, 143, 341 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News