नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत FIR दर्ज

Monday, Jan 20, 2020-02:22 PM (IST)

विदिशा: रविवार को पंजाब केसरी में चाकू की नोक पर नाबालिग युवती के साथ ज्यादती करने और चाकुओं से वार करने की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।

PunjabKesari

विदिशा जिले के सिरोंज की ग्राम पंचायत नेकान में शुक्रवार-शनिवार की रात गांव के ही 2 युवक जिनमें एक बीजेपी नेता के भाई पप्पू यादव एवं सेठू यादव ने बंजारा परिवार की एक युवती के घर में घुसकर उस समय चाकू की नोक पर ज्यादती करने की कोशिश की थी जब उसके माता-एक रिश्ते के लिए दूसरे गांव गए हुए थे।

PunjabKesari

युवती के विरोध करने पर संबंधित युवकों ने चाकू से वार कर दिया था। वहीं इसके बाद युवती को सिरोंज के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर ओर नाबालिग युवती को न्याय दिलाने को लेकर पंजाब केसरी में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद सिरोज थाने में पास्को एक्ट के तहत दोनों आरोपियों पर धारा 354 ,324 ,506 ,पर गांव के ही पप्पू यादव एवं सेडू यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News