महाकाल की नगरी में साधु पर अत्याचार! सड़क पर घसीटते हुए ले जाकर पीटा
Sunday, Jun 18, 2023-11:36 AM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): महाकाल थाना (Mahakal Police Station) अंतर्गत कहार वाणी में परमधाम आश्रम (paramdham ashram) में रहने वाले साधू (fight with monk) के साथ यात्री ग्रह संचालित करने वाली महिला उसके बेटे भांजे ने मारपीट कर दी. तीनों आरोपियों ने साधु को खींचकर अपने यात्रीगण में बंद कर लिया और उसे पाइप से पीटा. इस दौरान कई लोग घटना को देखकर चकित रह गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल साधु को जिला अस्पताल (District Hospital Ujjain) में भर्ती कराने के बाद केस दर्ज किया है.
महाकाल थाना पुलिस (Mahakal Police) ने बताया कि कहार वाड़ी में स्थित परमधाम आश्रम में पूजा पाठ करने वाले स्वामी बोधानंद महाराज (swami bodhananda maharaj) के आश्रम के सामने ही यात्रीगण संचालित करने वाली महिला ममता पति कोमल खराड़ी उसके बेटे अंकित खराड़ी (ankit kharadi) ममता की बहन का बेटा गौरव ने सुबह स्वामी बोधानंद जब पूजा के लिए फूल लेने जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ मारपीट कर दी. तीनों ने पहले तो उसे आश्रम के बाहर पीटा और उन्हें खींचते हुए अपने यात्री घायल ले गए और वहां चैनल बंद कर उनके साथ मारपीट की.
साधु का शोर सुनकर आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. महाकाल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और स्वामी बोधानन्द को मुक्त कराने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल साधु ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी उससे पुरानी रंजिश रखते हैं, इस वजह से उस पर हमला किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.