Chhatarpur News: आगजनी में खाक हुआ ग्रामीण का आशियाना, सूचना मिलने के बाद गांव लौटा ''मुखिया''
Sunday, Apr 09, 2023-01:32 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के झींझन गांव में एक गरीब परिवार का आशियाना आगजनी में खाक हो गया। बेहद गरीब परिवार की सारी संपत्ति इसी मकान में थी जो पूरी तरह नष्ट हो गई। पीड़ित परिवार के परमी रैकवार ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और इसी मजदूरी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता है। लेकिन गुरूवार की रात अज्ञात कारणों से गांव में स्थित उसके कच्ची मकान में आग लग गई और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं आगजनी की सूचना मिलने के बाद वह दिल्ली से वापस गांव लौटा और घटना की जानकारी नौगांव थाने में दी। अभी तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने परिवार की सुध नहीं ली है।