"नो हेलमेट-नो पेट्रोल बना जानलेवा! चंबल में पंप मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Saturday, Aug 30, 2025-01:27 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार तड़के हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर गोलियों की बौछार से हड़कंप मच गया। आरोप है कि तीन बदमाशों ने "नो हेलमेट-नो पेट्रोल" नियम के चलते पंप संचालक पर फायरिंग कर दी। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना कैसे हुई

मामला भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 के बरोही इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, पंप संचालक तेज नारायण लोधी शुक्रवार तड़के ड्यूटी पर थे। सुबह करीब 4:30 बजे तीन युवक बाइक से पहुंचे और पेट्रोल भरवाने की मांग की।

संचालक ने कलेक्टर के "नो हेलमेट-नो पेट्रोल" आदेश का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात पर बदमाश भड़क गए और  पिस्टल व बंदूक निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

गंभीर रूप से घायल पंप संचालक

हमले में तेज नारायण लोधी के पेट और हाथ में गोली व छर्रे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्टाफ ने उन्हें फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

PunjabKesariपुलिस ने की नाकाबंदी, आरोपियों की तलाश तेज

वारदात की खबर मिलते ही बरोही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कलेक्टर के आदेश का पालन कर रहे थे संचालक

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव ने हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश दिया था। इसी आदेश का पालन करना पंप संचालक के लिए जानलेवा साबित हुआ।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News