ग्वालियर में ''शुद्ध के लिए युद्ध'' के तहत पहली कार्रवाई, 10 लाख के मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त
Tuesday, Feb 04, 2020-12:30 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पहली बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जिला प्रशासन ने 10 लाख की कीमत का खाद्य सामान जब्त किया है।
पकड़ा गया मिलावटी सामान हजीरा स्थित ट्रिपल आईटीएम के सामने बने गोदाम में दो टैंकरों में लाया गया बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने परोपकार ब्रांड के गोदाम पर रिफांइड व सरसों के तेल के सैंपल लिए।