ग्वालियर में कोरोना से पहली मौत, 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

5/12/2020 5:27:51 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर जिल में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। डबरा का रहने वाला 80 वर्षीय गंगाराम रोहिराकी ने आज इलाज दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वह पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसत था। जिसके चलते प्रशासन ने उनकी कंफर्मेटिव रिपोर्ट कराई जिसके बाद उनकी मौत कोरोना से होना माना गया। गंगाराम को सांस लेने में समस्या थी जिसके बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ज्यारोग अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद कोरोना सेंपल लिया गया जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। ग्वालियर अंचल में कोरोना मरीजों की टोटल संख्या 34 हो गई है। जिसमें 7 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 26 एक्टिव केस हैं जिनका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज जारी है।

PunjabKesari

ग्वालियर में कोरोना से पहली मौत होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही डबरा स्थित घर के आस-पास के एरिया को कंटेंमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। लोगों का वहां आना जाना बंद कर दिया है। चारों तरफ बेरीकेटिंग लगा दिए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार ने ठाकुर बाबा रोड, कमल टॉकीज रोड, संतकंवर राम स्कूल रोड, जोगिंदर रोड को सेनिटाइज करवाया है।

PunjabKesari

गंगाराम की मौत की पुष्टि करते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि डबरा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध श्री गंगाराम को जयारोग्य अस्पताल में 9 मई को भर्ती कराया गया था और उसके सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जहां उनकी 10 मई को मृत्यु हो गई थी। वहीं जांच में उसे कोरोना होना पाया गया। इसके अलावा वह अन्य कई बीमारियां पहले से होना पाया जिनमें हाइपरटेंशन , हार्टडिजीज, शुगर आदि शामिल है। मृतक के घर के एरिया को कैंटोंमेंट कर सील्ड कर रहे हैं तथा उनकी संपर्क हिस्ट्री एवं संक्रमण के सोर्स की भी जानकारी जांच कर जुटा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News