कुवैत से इंदौर पहुंची फ्लाइट, 51 यात्रियों की हुई घर वापसी (Video)

6/10/2020 5:38:41 PM

इंदौर(गौरव कंछल): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विदेशों में रह रहे भारतीयों का घर वापसी का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को देर रात कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज के विमान ने देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। 133 यात्रियों का विमान दिल्ली होते हुए 51 यात्री लेकर इंदौर पहुंचा। सभी यात्रियों को स्केनिंग के बाद क्वांरेटाइन सेंटर भेजा गया जहां से 14 दिन के बाद वे अपने घर पहुंचेंगे।

PunjabKesari


आपको बता दें कि इंदौर में कोरोना के 51 नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ कुल आंकड़ा 3881 हो गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 2215 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 51 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं जिले में अब तक 161 मरीजों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो चुकी है। वहीं 25 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद इंदौर में कुल 2591 मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर वापसी की है। शहर में कुल 1129 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News