आप और कांग्रेस जैसी ताकतें देश को तोड़ने का काम करती हैं- शिवराज सिंह

Wednesday, Jan 29, 2020-05:39 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने आज दिल्ली में मटियाला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजेश गहलोत के समर्थन में सभा की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तीखा हमला किया और कहा कि आप और कांग्रेस जैसी ताकतें देश को तोड़ने का काम करती है। जबकि पीएम मोदी ने विश्व के सामने भारत का मान सम्मान बढ़ाया है।


शिवराज ने आगे कहा कि, आपने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और हम वचन देते हैं कि इस सम्मान का मान रखेंगे। केजरीवाल जैसे लोगों जैसे लोगों का साथ देने वाली जनता नहीं है और हम साफ कह रहे हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग काल कोठरियों में डालकर सड़ा दिए जाएंगे। नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि सीएए मानवीय कानून है। इसके लागू होने से शरणार्थियों को न्याय मिलेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News