BJP के पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा ने छोड़ी पार्टी, पार्टी में मचा हड़कंप

4/10/2019 4:43:29 PM

सीधी: लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी का भीतरगात थमने का नाम नहीं ले रहा। टिकट वितरण के चलते एक के एक दिग्गज नेता पार्टी छोड़ कर जा रहा है। वहीं पार्टी डेमैज कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल रही है। अब एक ओर झटका बीजेपी को लगा है। गोविंद मिश्रा ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वे पार्टी से लगातार लोकसभा चुनाव के टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन यहां भाजपा की ओर से रीती पाठक को टिकट दिया गया। पाठक को टिकट मिलने के बाद से ही वे खफा चल रहे थे। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी। पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। गोविंद मिश्रा का कहना है कि जब मन असहज हो जाता है तभी ऐसी स्थितियां बनती हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इसी तरह मंगलवार को बालाघाट में सांसद बोध सिंह भगत ने भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है। वे भी यहां से ढाल सिंह बिसेन को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने से खफा थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News