पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत बिगड़ी, भोपाल से दिल्ली रेफर

Wednesday, Jul 17, 2019-06:01 PM (IST)

भोपाल: प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आज करीब 12 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। यहां उनका मेदांता अस्पताल में इलाज होगा। वे पिछले कुछ दिन से भोपाल के नर्मदा अस्पताल में एडमिट थे लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

PunjabKesari

दरअसल, बाबूलाल गौर को अप्रैल के पहले सप्ताह में पैरालाइसिस अटैक आया था। काफी लंबे समय तक भोपाल के नर्मदा अस्पताल में उनका इलाज हुआ था। ब्रेन में क्लॉटिंग की वजह से गौर के कुछ अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। आवाज भी लड़खड़ाने लगी थी। आराम मिलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उनकी तबीयत फिर खराब हुई इसके बाद फिर से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News