छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम पहुंचे MP, CAA पर बोले- इस कानून का काम नागरिकता देना है छीनना नहीं

1/8/2020 3:44:39 PM

धार(गौरव ठाकुर): छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह आज सुबह परिवार सहित भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। रमन सिंह और उनके परिवार ने गर्भगृह में पहुंचकर करीब 10 मिनट तक भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। बाद में मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर सहित अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की 1 साल में हालत खराब हो गई है। किसान हा-हाकार कर रहा है। समाज के सभी वर्गों को इससे समझ में आ गया कि यह सरकार सिर्फ वादा करने वाली है। इसके बाद वे धार में सीएए के समर्थन में आयोजित संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे। 

PunjabKesari

वहीं धार में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में उन्होंने कहा कि ये तोड़ने का कानून नही सभी को जोड़ने का कानून है। इस कानून का काम नागरिकता देना है किसी की नागरिकता छीनना नहीं।

PunjabKesari

इस कानून के तहत पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में बसे गैर मुस्लिम अल्पसंख्यको को जिसमें हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध, जैन और क्रिश्चियन वर्ग शामिल है, जिन्होंने 31 दिसम्बर 2014 तक भारत मे प्रवेश कर लिया है और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून के बारे में विरोधियों द्वारा कुछ विशेष वर्ग के लोगों को बरगलाया जा रहा है।

PunjabKesari

नागरिकता से मुस्लिमों को इसलिए बाहर रखा है कि विभाजन के दौरान पाकिस्तान बनाया ही मुस्लिमों के लिए था पर पाकिस्तान की अस्थिरता और वर्तमान स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान का वजूद मिट जाएगा और धीरे धीरे वंहां के सारे मुस्लिम समुदाय के लोग भारत आ जाएंगे।  निजी गार्डन मिलन महल में हुए इस सम्मेलन में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री  छत्तीसगढ़ डॉ. रमनसिंह के साथ मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष  डॉ.राज बर्फा, धार विधायक नीना वर्मा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News