सोशल मीडिया के प्रति पूर्व मंत्री का प्रेम तो देखिए, ट्वीट पर लाइक कमेंट न मिले तो हुई नाराज

2/5/2019 1:40:45 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में बीजेपी की हार के बाद भी नेतागण लगातार सोशल मीडिया के जरिए जनता के संपर्क में रहे हैं। लेकिन अपने टवीट का सही कमेंटस न मिलने पर उनकी नाराजगी भी झलकती है। ताजा मामला पूर्व मंत्री कुसुम मेहदले का है। जहां उन्होंने अपने टवीट पर कंमेंट्स न मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

PunjabKesari

दरअसल, कुसुम मेहदले ने 3 फरवरी को टवीट कर लिखा था कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी cbi की जांच से इतना क्यों डर रही है कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा का ख्याल किये बिना धरने पर बैठ गई वह भी पुलिस के बचाव में।

PunjabKesari

इस टवीट पर उन्हें नाममात्र कंमेट ही मिले जिस से वे नाराज हो गई और उन्होंने अपने टवीट पर एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि ट्वीट पर लाइक व कमेंट अच्छे विचार से नहीं, हैसियत व पद से मिलते हैं।

PunjabKesari

जब इतने से भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने इतना ही नहीं अन्य पर भी कसा तंज कसा और लिखा, बहुत लोगो को ट्वीट का इंफेक्शन हो गया है, कही बीमार न हो जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News